8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आज की रात’ गाने पर तमन्ना भाटिया का बयान, बोली- मेरा गाना देखकर बच्चे घर में खाना खाते हैं…

Tamannaah Bhatia's statement on: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने सुपरहिट आइटम सॉग्स के बारें में एक इंटरव्यू में बताया की...

less than 1 minute read
Google source verification
'आज की रात' गाने पर तमन्ना भाटिया का बयान, बोली- मेरा गाना देखकर बच्चे घर में खाना खाते हैं...

Photo Source: Tamannaah's X

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हाल के सालों में अपने सुपरहिट आइटम नंबरों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों में तमन्ना का एक गाना रखना जरूरी मानते हैं। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वो जब भी कोई फिल्म या गाना चुनती हैं, तो सिर्फ ये नहीं देखतीं कि उससे उन्हें कितना फायदा होगा, बल्कि ये भी देखती हैं कि वो लोगों की जिंदगी पर क्या असर डालेगा।

बोली- मेरा गाना देखकर बच्चे घर में खाना खाते हैं…

इसके साथ ही तमन्ना ने बताया कि उनके लिए जरूरी है कि उनका काम किसी न किसी रूप में लोगों की जिंदगी को छुए। साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि 'छोटे बच्चे उनका गाना देखे बिना खाना नहीं खाते, इसको मैं पॉजीटीव में लेती है।' बता दें कि तमन्ना भाटिया की 'आज की रात' गाना और इसका म्यूजिक वीडियो दोनों ही दर्शकों को बहुत पसंद आया।

'आज की रात' गाना

'आज की रात' जो उनकी फिल्म 'स्त्री 2' का है। ये गाना एक डांस नंबर है, जिसमें तमन्ना ने शानदार डांस किया था। दरअसल तमन्ना ने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के रोल किए हैं, और उन्होंने हमेशा ये कोशिश की है कि उनका काम लोगों के दिलों तक पहुंचे। उनका कहना है कि वो सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बनना चाहतीं, बल्कि एक ऐसी इंसान भी बनना चाहती हैं जो लोगों के जीवन में कुछ अच्छा बदलाव ला सके।