
एक्टर विशाल
Actor Vishal Health Update: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विशाल कृष्णा रेड्डी (Vishal) रविवार शाम (11 मई 2025) को तमिलनाडु के विल्लुपुरम में आयोजित एक इवेंट के दौरान अचानक बेहोश हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा गया कि विशाल मंच पर मौजूद थे और लोगों से बात कर रहे थे, तभी वो अचानक गिर पड़े। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
उनके मैनेजर हरीकृष्णन ने जानकारी दी कि विशाल पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार था और थकान भी। उन्होंने कई बार खाना भी स्किप किया और काम का शेड्यूल भी बहुत टाइट रहा, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई।
विशाल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वो अस्पताल में आराम कर रहे हैं। हालांकि, उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फैंस सोशल मीडिया पर विशाल के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
जनवरी 2025 में चेन्नई में अपनी फिल्म "मधा गजा राजा" के प्री-रिलीज इवेंट में भी विशाल की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। वे मंच पर कांपते और थके हुए नजर आए थे। वीडियो में उनके हाथ कांपते हुए दिखे और वे बोलते वक्त भी थोड़े अनफोकस्ड दिखे थे। एक असिस्टेंट ने उन्हें सहारा देकर मंच तक पहुचाया था।
विशाल आखिरी बार फिल्म "मधा गजा राजा" में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ संतानम, अंजलि, सोनू सूद, वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसे स्टार्स थे। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज होनी थी लेकिन कानूनी पचड़े की वजह से रुकी रही और आखिरकार 12 जनवरी 2025 को रिलीज हो सकी।
Published on:
12 May 2025 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
