
Tanisha Mukerjee
नई दिल्ली। एक्ट्रेस काजोल ( Kajol ) की बहन तनीषा मुखर्जी ( Tanisha Mukerjee ) बेशक फिल्मों से दूर हों लेकिन वो अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी तनीषा काफी एक्टिव रहती हैं। लॉकडाउन की वजह से आम जनता से लेकर सेलेब्स सभी अपने घरों में कैद हैं। इसी बीच तनीषा काफी रिलैक्स के मूड में दिखाई दीं।
View this post on InstagramI love the silence under water! It calms my soul ❤️ finally the world is silent and nature loud!
A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on
तनिषा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं इन तस्वीरों में वो स्विमिंग पूल में चिल करती हुई नज़र आ रही हैं। पूल में मस्ती करती हुई तनिषा पिंक एंड वाइट कलर की बिकनी में नज़र आ रही हैं। जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। तस्वीर में आप देखते हैं कि कैसे तनिषा कैसे पानी के भीतर लेटकर पोज दे रही हैं। तनिषा ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'मुझे पानी के भीतर की खामोशी काफी पंसद है। ये खामोशी मेरी आत्मा को एक शांति देती हैं। आखिरकार दुनिया का शोर खत्म हुआ और प्रकृति का शुरू हुआ।'
View this post on InstagramA post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on
फिल्मों से दूर कुछ साल पहले तनिषा टीवी शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) में दिखाई दी थीं। इस शो में एक्टर अरमान कोहली ( Armaan Kholi ) संग तनिषा प्यार कर बैठी थीं। शो के खत्म होते ही कुछ समय बाद इनका रिश्ता भी टूट गया। इस शो में गौहर खान ( Gauhar khan ) तनिषा को हराकर बिग बॉस की विनर बनी थी।
Published on:
26 Mar 2020 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
