
तनुश्री ने ‘आशिक बनाया आपने’ से शुरू किया था बॉलीवुड कॅरिअर
Aashiq Banaya Aapne: बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपना ‘आशिक’ बनाने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता कई बार विवादों में भी रहीं हैं। फिलहाल वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। तनुश्री ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था। तनुश्री दत्ता ने 2005 में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
इमरान हाशमी के साथ किया पहली फिल्म
पहली ही फिल्म में इमरान हाशमी के साथ तनुश्री दत्ता ने इतने बोल्ड सीन दिए कि दर्शक भी पहली नजर में उनके दीवाने हो गए। इसके बाद उन्होंने ‘ढोल’, ‘भागम भाग’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘रकीब’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, इस बीच उन्होंने साउथ फिल्में में भी हाथ आजमाया था। बहुत कम लोगों को पता है कि अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशिता दत्ता, तनुश्री की छोटी बहन है। दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर हैं।
बॉलीवुड से दुरी बना बौद्ध ध्यान शुरू किया
तनुश्री ने 2009 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के लिए एक डांस नंबर के लिए शूटिंग की, इसके तुरंत बाद उन्होंने काम से छुट्टी ले ली और सेट पर कथित रूप से प्रताड़ित होने के बाद डेढ़ साल तक एक आश्रम में रहीं। बाद में बौद्ध ध्यान संबंधी सांस लेने की तकनीक सीखने के लिए लद्दाख गईं। एक्ट्रेस के पास संयुक्त राज्य अमेरिका का ग्रीन कार्ड भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद वह यूएस चली गईं। साल 2019 में वो वापिस भारत लौट आईं थीं।
मॉडलिंग के लिए छोड़ दिया था पढ़ाई
तनुश्री दत्ता एक मॉडल रह चुकी हैं। 2003 और 2004 में फेमिना मिस इंडिया और फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स कॉन्टेस्ट जीता था। मिस यूनिवर्स 2004 पेजेंट में भी देश का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 10 फाइनलिस्ट में से एक थीं। दिलचस्प बात यह है कि मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए तनुश्री दत्ता ने कॉलेज छोड़ दिया था।
Updated on:
10 Dec 2023 03:24 pm
Published on:
10 Dec 2023 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
