24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Metoo जैसे बड़े मूवमेंट की शुरूआत करने वाली तनुश्री दत्ता का सामने आया डांस वीडियो, फैंस को उम्मीदें जल्द करेंगी फिल्में

तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta ) का डांस वीडियो आया सामने #metoo मूवमेंट से लाइम लाइट में आई थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 25, 2020

tanushree dance video

tanushree dance video

नई दिल्ली। लंबे समय से बॉलीवुड से गायब तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta ) ने सबसे बड़े मूवमेंट #metoo की शुरूआत की थी। जिसकी वजह से उन्होंने काफी सुर्खियों बंटोरी थी। तनुश्री के इस मूवमेंट में कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया। तनुश्री ने साथ कई और लड़कियों ने भी खुलकर अपने साथ हुई घटना के बारें में खुलकर बताया था। कई लोगों ने तनुश्री के खिलाफ भी बोलना शुरू कर दिया। इससे पहले तनुश्री बॉलीवुड में अपने बोल्ड और हॉट अंदाज के लिए ही जानी जाती थी। लेकिन इस मूवमेंट के साथ तनुश्री भी फिर से गायब हो गई थी।

View this post on Instagram

Some vids from the Dance Mania on Mahashivratri 2020!!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

इंस्टाग्राम पर तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में तनुश्री धमाकेदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो की वजह से फिर से तनुश्री दत्ता लाइम लाइट में आ गई हैं। इस वीडियो में तनुश्री बॉलीवुड के सभी गानों पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए तनुश्री ने लिखा- महाशिवरात्रि 2020 पर डांस मेनिया से कुछ वीडियोज..इस कैप्शन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये इवेंट महाशिवरात्रि का है। जहां पर तनुश्री ने ये परफार्म किया।

View this post on Instagram

Showtime!!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

तनुश्री बेशक बॉलीवुड से दूरी बनाए बैठी है लेकिन इस वीडियो के बाद से फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद जल्द ही वो फिल्मों में वापसी कर सकती है। वैसे तनुश्री ने बॉलीवुड के साथ साउथ में भी अपना नाम बनाया है।