
Tanushree Dutta
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। इशिता दता ने अपनी बहन तनुश्री के खिलाफ जाकर अजय का समर्थन किया है। इशिता ने अपनी बहन की खुली चिट्ठी पर प्रतिक्रिया दी है। यह विवाद तब पैदा हुआ जब फिल्म 'दे दे प्यार दे' में आलोक नाथ के नजर आने पर तनुश्री ने अजय को पाखंडी कहा। इसके बाद ही कहा वह एक बलात्कारी को अपनी फिल्म में कैसे जगह दे सकते है। अब इशिता ने अपनी बहन के आरोपों को लगत बताया।
इशिता ने पिंकविला को बताया- 'मेरी बहन सच का समर्थन कर रही हैं। हर्गिज नहीं। अजय सर के साथ मेरा रिश्ता अलग है। मेरी बहन जो स्थिति के बारे में सोचती है, इसका उससे कोई ताल्लुक नहीं है। अजय सर फिल्म के निर्माता नहीं है तो अकेले उन्हें ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। ये सामूहिक निर्णय होना चाहिए। '
अजय ने हाल ही में तनुश्री के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि फिल्म का निर्माण आलोक नाथ पर ‘मीटू अभियान’ के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगने से पहले ही हो गया था। फिल्म की शूटिंग दोबारा करना संभव नहीं होता। आपको बता दें कि इशिता फिल्म 'दृश्यम' में अजय की बेटी का रोल प्ले किया था।
Updated on:
20 Apr 2019 03:39 pm
Published on:
20 Apr 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
