
नई दिल्ली। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वाली तारा सुतारिया आजकल अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुईं है। तारा ने हाल ही में एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारयरल होने लगी थी।
पहले लुक में अभिनेत्री ने ज़ारा उमरीगर द्वारा बनाए गए लहेंगे को पहना है लंहगे के ऊपर जो खूबसूरती ज्वैलरी तारा ने पहनी हुई है वो खुराना ज्वैलरी की हैं। इस आउफिट में तारा काफी सुंदर दिख रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Lynn Ann Lobo (@lynnsight) on
दूसरे लुक में तारा ने शांतनु और निखिल का लाल ऑफ-शोल्डर ब्राइडल गाउन पहना है। इस लंहगे का रंग रेड कार्लर का है और ये वेस्टन स्टाइल में बनाया गया है।
View this post on InstagramA post shared by Lynn Ann Lobo (@lynnsight) on
तारा इन ब्राइडल लुक्स,में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि जब तारा रियल लाइफ में शादी करेंगी तो कितनी खूबसूरत लगने वाली है।
View this post on InstagramA post shared by Lynn Ann Lobo (@lynnsight) on
Published on:
12 Oct 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
