7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live कॉन्सर्ट में फेमस सिंगर पर फेंका जूता, विक्की कौशल ने जिसके गाने पर उड़ाया था गर्दा

Singer Karan Aujla: बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर गाना देने वाले सिंगर के लाइव शो में हंगामा हो गया। उन पर जूता फेंका गया।

2 min read
Google source verification
Tauba Tauba Singer Karan Aujla

Tauba Tauba Singer Karan Aujla

Tauba Tauba Song: तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ के सिंगर के लिए सच में लंदन बेड न्यूज बन गया है। फेमस पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ हादसा हो गया है। तौबा-तौबा गाने से फेमस हुए करण इन दिनों यूके टूर पर गए हुए हैं। वहां पर सिंगर एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। शो के बीच में ही उन पर एक शख्स ने जूता फेंका। जैसे ही ये हादसा हुआ शो को बीच में ही रोकना पड़ा। लंदन के O2 एरिना में सिंगर के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि यूजर्स का कहना है कि विदेश में हमारे सिंगर सुरक्षित नहीं हैं।

सिंगर करण औजला पर हमला (Tauba Tauba Singer Karan Aujla)

करण औजला जब शो में नाच और गा रहे थे तब ही अचानक उन पर कोई चीज आकर लगी। उन्होंने देखा तो उनके आगे एक जूता पड़ा हुआ था। शो को एक दम से बंद कर दिया गया। ऐसे में करण ने कहा, रुको! वह कौन था, मैं तुम्हें स्टेज पर बुलाता हूं। चलो अभी आमना-सामना कर लेते हैं। मैं जानता हूं कि कैसे लड़ना है। शर्म से जूते मत फेंको। तुम आखिर क्या करने की कोशिश कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि कुछ गलत हो। कम से कम हमारी नहीं तो दूसरों की इज्जत करो।”

सोशल मीडिया पर आए अलग-अलग रिएक्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार,सिंगर ने आगे कहा, "भाई मैं इतना भी बुरा नहीं गा रहा हूं कि आप मुझे जूते मारने लग जाएंगे। अगर आप में से किसी को मुझसे कोई परेशानी है तो आकर सीधे मंच पर बात करें। क्योंकि मैं कुछ भी गलत नहीं कह रहा हूं" वहीं सिंगर की एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि जूता फेंकने वाले शख्स को सिक्योरिटी गार्ड इवेंट वेन्यू से बाहर ले जा रहे हैं। इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे भी हार्दिक से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई नताशा, मुंबई आते ही पहुंची ससुराल, फोटो आई सामने

एक यूजर ने लिखा, “आखिर कब तक हम लोग ऐसे ही अपनी बेइज्जती करवाते रहेंगे।” दूसरे ने लिखा, “करण भाई ने पूरे मामले को अच्छे से संभाल लिया।” तीसरे ने लिखा,"मैं बस आप सभी को क्लियर करना चाहता हूं जिस शख्स ने करण औजला पर जूता फेंका वह बस चाहता था कि सिंगर उस जूते पर ऑटोग्राफ दें।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं वहां था और ये कोई स्क्रिप्टेड नहीं था। जिस आदमी ने जूता फेंका था उसे बाहर निकाल दिया गया