मुंबई। श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका वाली साबिर खान निर्देशित 'बागी' फिल्म 29 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी में खलनायक की भूमिका अहम हैं। अभी तक इसकी स्टार जोड़ी के बारे में ही बातें होती रही हैं, लेकिन साबिर अब इसके खलनायक के पत्ते खोलने जा रहे हैं। उनका दावा है कि यह 2016 का सबसे बड़ा खलनायक साबित होगा। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुधीर बाबू 'बागी' में खलनायक हैं। उनके लिए यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही है, क्योंकि उन्होंने पहली बार हीरो के उलट खलनायक का किरदार निभाया है।