29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pawan Singh और Khesari lal yadav के बीच राइवलरी में कूदे लालू के लाल, तेज प्रताप यादव ने इन्हें बताया किंग…

Tej Pratap Yadav ने एक किस्सा भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पवन सिंह के बर्थडे पर उन्होंने फोन किया था, लेकिन पवन ने बात करने के बजाय अपने पीए से बात कराई और स्टेज पर डांस करने लगे। तेजप्रताप ने इसे असम्मानजनक बताया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Oct 07, 2024


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दो सबसे बड़े नाम हैं। दोनों ने अपने दम पर इंडस्ट्री में शानदार पहचान बनाई है। हालांकि, इनके बीच राइवलरी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इनके फैंस भी अपने-अपने स्टार को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सितारा मानते हैं। लेकिन इस बहस में हाल ही में लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजनेता तेजप्रताप यादव ने अपनी राय रखी और बताया कि उनके हिसाब से बड़ा स्टार कौन है।

तेजप्रताप यादव का खेसारी को समर्थन


शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव से यह सवाल किया गया कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में से कौन बड़ा स्टार है। तेजप्रताप ने बिना किसी हिचक के कहा कि खेसारी लाल यादव उनके हिसाब से भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा स्टार है।

पवन सिंह से जुड़ा किस्सा सुनाया


तेजप्रताप यादव ने एक किस्सा भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पवन सिंह के बर्थडे पर उन्होंने फोन किया था, लेकिन पवन ने बात करने के बजाय अपने पीए से बात कराई और स्टेज पर डांस करने लगे। तेजप्रताप ने इसे असम्मानजनक बताया। उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव हमेशा फोन उठाते हैं और एक दिल से जुड़े इंसान हैं। उनके अनुसार, जुड़ाव दिल से होना चाहिए, और खेसारी में यही खूबी है।

यह भी पढे़ं: Aishwarya Rai ने बिना पेन किलर के सहा लेबर पेन, तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने कही ये बात…