
कंगना रनौत की 'तेजस' का 5वें दिन हुआ बुरा हाल
Box Office Collection: तेजस (Tejas) को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं, ऐसे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म हर दिन दर्शकों के लिए तरस रही है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत बेहद खस्ता हो गई है, लगता है एक हफ्ते में तेजस का अंत हो जाएगा और वह बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी। क्योंकि फिल्म का कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है। वीकेंड हो या वीकडेज फिल्म फ्लॉप हो रही है, अब Sacnilk ने ट्रेड एनालिसिस के अनुसार फिल्म के मंगलवार के आंकड़े जारी कर दिए हैं, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन यानी 31 अक्टूबर मंगलवार को भी कलेक्शन लुढ़कता नजर आ रहा है।
'तेजस' का 5वें दिन कलेक्शन हुआ फुस्स (Tejas Box Office Collection Day 5)
Sacnilk ने मंगलवार को जो ट्रेड के मुताबिक आंकड़े जारी किए है, उसमें फिल्म में कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है, फिल्म ने मंगलवार को 5वें दिन महज 35 लाख की कमाई ही की है, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 4.50 करोड़ हो गया है, जो बेहद खराब स्थिति में है।
तेजस फिल्म को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कंगना रनौत के साथ बॉक्स ऑफिस पर देखा था। सीएम को फिल्म काफी पसंद आई है, अब आगे वीकेंड आने वाला है उम्मीद है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी।
Published on:
01 Nov 2023 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
