23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘Tejas’ का फर्स्ट लुक जारी, दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगी Kangana Ranaut

फिल्म के बारे में कंगना ने कहा, 'वर्दी में हमारी महिला अधिकारियों की कुर्बानी पर हमारे देश में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। 'तेजस' में मुझे ऐसी ही एक .....

2 min read
Google source verification
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

एक्ट्रेस कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'तेजस' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इसमें कंगना इंडियन एयरफोर्स की पायलट बनी नजर आ रही हैं। उनके पीछे फाइटर प्लेन खड़ा है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर किया है। एक फिल्म जांबाज फाइटर पायलट की कहानी है। इसके लिए कंगना एक स्पेशल ट्रेनिंग भी लेंगी। ट्रेनिंग के लिए डायरेक्टर्स प्रोफेशनल ट्रेनर को हायर किया हुआ। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं और रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस करेंगे। इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी।

खुद से पहले देश
फिल्म के बारे में कंगना ने कहा, 'वर्दी में हमारी महिला अधिकारियों की कुर्बानी पर हमारे देश में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। 'तेजस' में मुझे ऐसी ही एक फीमेल एयरफोर्स पायलट बनने का मौका मिल रहा है जो खुद से पहले देश को रखती है। मैं उम्‍मीद करती हूं कि हम इस फिल्‍म के माध्‍यम से आज के युवाओं में देशभक्ति की भावना और गर्व पैदा कर सकें। मैं इस फिल्‍म के लिए काफी उत्‍साहित हूं।'

'थलाइवी' की शूटिंग में बिजी
इसके अलावा कंगना इन दिनों फिल्‍म 'थलाइवी' की तैयारी में लगी हैं, जिसमें वह तमिलनाडु की राजनीति का सबसे बड़ा नाम रहीं दिवंगत जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना की पिछली फिल्‍म 'पंगा' बॉक्‍स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर पाई थी। 'पंगा' में वह एक ऐसी कबड्डी प्‍लेयर बनी नजर आईं जो शादी और बच्‍चे के बाद अपने परिवार में बिजी हो जाती है। लेकिन फिर उसका परिवार ही उसे खेलों की दुनिया में वापस आने की प्रेरणा देता है।