
तेरी मेरी एक जिंदड़ी के कलाकारों में दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की झलक,आज से लौटेगी रौनक... उदयपुर, कोरोना के चलते करीब 10 महीने से स्कूल कॉलेज बंद रहे। सोमवार को स्कूल खोलने से पहले विद्याभवन सीनियर स्कूल में क्लासरूम को सैनिटाइज करते हुए कर्मचारी। अभी फिलहाल 9वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश मिलेगा।,आज से लौटेगी रौनक... उदयपुर, कोरोना के चलते करीब 10 महीने से स्कूल कॉलेज बंद रहे। सोमवार को स्कूल खोलने से पहले विद्याभवन सीनियर स्कूल में क्लासरूम को सैनिटाइज करते हुए कर्मचारी। अभी फिलहाल 9वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश मिलेगा।,तेरी मेरी एक जिंदड़ी के कलाकारों में दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की झलक,तेरी मेरी एक जिंदड़ी के कलाकारों में दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की झलक
टीवी सीरियल तेरी मेरी एक जिंदड़ी के नायक नायिका के किरदारों में आत्म निर्भर भारत की झलक दिखाई देगी। क्योंकि इस शो में एक ओर नायिका अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार का साथ देती है। वहीं दूसरी ओर नायक भी घर में रहकर ही काम करता है।
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी से जी टीवी पर तेरी मेरी एक जिंदड़ी शो प्रसारित होने जा रहा है। इस शो में अभिनेत्री अमनदीप सिद्धू माही का किरदार निभा रही है। उन्होंने बताया कि जब से शो का ट्रेलर लांच हुआ है, मेरी मम्मी बहुत खुश है उनके पास रिश्तेदारों और सहेलियों के फोन आ रहे हैं। यह और बात है कि पहले जब मैंने मुंबई आने के फैसले के बारे में उन्हें बताया तो उनके चेहरे देखने लायक थे। इस शो में माही अमृतसर की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर के रूप में नजर आएंगी। इस शो के निर्माता प्रतीक शर्मा बताते हैं कि हमने इस कहानी को इस हिसाब से निखारने की पूरी कोशिश की है। इस कहानी में पंजाबियत का रुख दिखाने के लिए इसे पंजाब लाना जरूरी था। इस शो की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो किसी घर की बहू बनने से ज्यादा अपने पैरों पर खड़े होने का फैसला करती है और अपने परिवार का साथ देती है। वहीं इस शो का नायक भी एक नया विचार लेकर आ रहा है। वह दिल्ली में पढ़ाई करने के बाद अपनी मां और अपनी दादी के पास लौट आता है और घर में रहकर ही आत्मनिर्भर भारत की असली तस्वीर बनाता है। जोगी नाम का यह किरदार तबेला चलाता है। इस किरदार को निभा रहे अध्विक महाजन कहते हैं अमृतसर और पटियाला में शूटिंग करना घर वापसी करने जैसा रहा।
Published on:
18 Jan 2021 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
