30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोन और प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को कहा शुक्रिया, जानिए क्यों?

Thanksgiving Day : Sunny Leone, Priyanka Chopra and more celebs wish fans

3 min read
Google source verification
Sunny Leone Priyanka Chopra

Sunny Leone Priyanka Chopra

हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्‍सगिविंग डे मनाया जाता है। दुनियाभर में लोग इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं और एक-दूसरे को थैंक्स बोल रहे हैं, आभार जता रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार ने अपने परिवार के साथ फोटो शेयर कर शुक्रिया अदा किया। थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'जो लोग थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट करते हैं, उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं। मैं अपने जीवन और मिले आशीर्वाद के लिए बेहद आभारी हूं। हमेशा प्यार और खुशी मिलती रहे!'

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को थैक्सगिविंगडे विश किया। उन्होंने ने लिखा,'यह पूछे जाने पर कि क्या मेरा कप आधा भरा हुआ है या आधा खाली है, मेरी प्रतिक्रिया है कि मैं आभारी हूं कि मेरे पास एक कप है! आज मैं उन 4 लोगों का भी आभारी हूं जो मेरे पास हैं और वे 4 लोग अद्भुत हैं जो मेरे जीवन को विशेष बनाते हैं और जिन लोगों को मैं प्यार करती हूं और जो लोग मुझे प्यार करते हैं। #हैप्पी थैंक्सगिविंग #aboutlastnight

सनी लियोन के पति डैनियल वेबर ने परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को हमारी तरफ से शुभकामनाएं !!! हर दिन एक नई चुनौती है फिर भी हर दिन एक आशीर्वाद है! !!!'


हुमा कुरैशी ने थैंक्सगिविंग डे पर अपने फैंस को विश करने के लिए खुद की एक फोटो भी शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "सभी को # थैंक्सगिविंग मनाते हुए सभी को हैप्पी थैंक्सगिविंग। आज के दिन आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए आभारी रहें !!

दीया मिर्जा ने अपने प्रशंसकों को हैप्पी थैंक्सगिविंग की शुभकामना देते हुए अपनी कहानियों पर एक फोटो साझा की।

View this post on Instagram

Remember ❤️🌏🐯 #throwbackthursday #thanksgiving

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

फराह खान ने अपने परिवार की फोटो साझा कर कैप्शन लिखा, 'चीजों की चाहत में उनको ना भूलें जो पहले से आपके पास है।' #Happythanksgivng SO बहुत आभारी रहें।'