
Govinda David Dhawan
बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म FRYDAY को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। फिलहाल वे अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है। प्रमोशन के लिए एक इवेंट में गए गोविंदा से डेविड धवन के साथ काम करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
एक के बाद एक 15 हिट फिल्में साथ दीं:
90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी काफी फेमस हुई। इन दोनों ने साथ में एक के बाद एक 15 हिट फिल्में साथ दी थीं। अब पिछले काफी समय से दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं है। ऐसा लग रहा है दोनों की 29 साल पुरानी दोस्ती में दरार आ गई है।
इस वजह से डेविड से नाराज हैं गोविंदा:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा ने पहले एक फिल्म के सिलसिले में डेविड धवन से संपर्क किया था, लेकिन उनके नकारात्मक जवाब से उन्हें काफी दुख पहुंचा। इसी वजह से जब उनसे डेविड के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो गोविंदा ने कहा था, 'मुझे आशंका है कि अब मैं कभी डेविड धवन के साथ काम कर पाऊंगा। गोविंदा का कहना है कि, 'उन्होंने एक फिल्म बनाई, जिसका नाम है 'चश्मे बद्दूर'. मैंने उन्हें इसका विषय सुनाया था, लेकिन उन्होंने किसी और के साथ फिल्म बनानी शुरू कर दी। जब मुझे यह पता चला तो मैं हैरान हुआ। मैंने उन्हें फोन किया और कहा, डेविड मैं वाकई चाहता हूं कि हम अपनी 18वीं या 19वीं फिल्म साथ करें’,लेकिन उन्होंने पलटकर कभी मुझे फोन नहीं किया।’
डेविड ने दिया रूखा जवाब:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक साक्षात्कार में गोविंदा ने बताया, 'मेरे सेक्रेटरी ने उन्हें एक फिल्म की पेशकश की, जिस पर डेविड ने बड़ा रूखा जवाब देते हुए कहा, ‘गोविंदा से कहो कि उसने बहुत सवाल करना शुरू कर दिया है। फिल्म में चाहे उसे जो भूमिका दी जा रही हो, उसे बस वही करना चाहिए। इससे मैं बहुत आहत हुआ। यकीनन उनका बेटा भी उनसे सवाल करता होगा।' गोविंदा का कहना है कि अब वह धवन के साथ तभी काम करेंगे, जब वह उन्हें किसी फिल्म की पेशकश करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में हर कोई चाहता है कि हम दोनों साथ आएं, मगर मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय आ गया है।
साथ में दीं ये सुपरहिट फिल्में:
गोविंदा और डेविड ने साथ में पहली फिल्म वर्ष 1989 में की थी 'ताकतवर'। इस फिल्म से डेविड ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। फिल्म में लीड रोल में गोविंदा थे। इसके बाद इस निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी ने 'शोला और शबनम', 'हीरो नंबर-1', 'कुली नंबर-1' , 'दूल्हे राजा' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। वर्ष 2007 में आई 'पार्टनर' इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी।
Published on:
19 Sept 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
