19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ट्रेलर: डर की हदें होंगी पार, या बस एक और हॉरर फिल्म?

The Conjuring Last Rites: हॉरर फिल्मों का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में डर और थ्रिल से भरी कहानी घूमने लगता है। बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर जगह ऐसी कई बेहतरीन हॉरर फिल्में मौजूद हैं जो दर्शकों को एक अलग ही डरावने अनुभव में ले जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक रोमांचक हॉरर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ट्रेलर: डर की हदें होंगी पार, या बस एक और हॉरर फिल्म?

(फोटो सोर्स: द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स के X द्वारा)

The Conjuring Last Rites: अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'द कॉन्ज्यूरिंग' सीरीज के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। इसके पहले तीन पार्ट इतने डरावने हैं कि आज भी दर्शक इसे अकेले बैठकर देखने से डरते हैं। अब लंबे इंतजार के बाद, 'द कॉन्ज्यूरिंग' के चौथे पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ट्रेलर

बता दें कि वार्नर ब्रदर्स ने एलान की है कि 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म सीरीज की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक और रोमांचकारी अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म का निर्देशन माइकल चाव्स करेंगे, जिन्होंने पहले 2021 में 'द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट' का निर्देशन किया था।

बस एक और हॉरर फिल्म

इस फिल्म में पैरानॉर्मल एक्टिविटी के अपग्रेडेड वर्जन को दिखाएगी, जिसमें और ज्यादा डर होगा। यह फिल्म अमेरिका के वेस्ट पिट्सटन, पेंसिल्वेनिया में रहने वाले स्मर्ल परिवार की कहानी पर आधारित होगी। जैक और जेनेट स्मर्ल ने 1974 से 1989 के बीच दावा किया था कि उनके घर में एक भयानक राक्षस का साया है। उन्होंने बताया कि घर में अजीबोगरीब आवाजें आती थीं, बदबू फैलती थी और उनके साथ शारीरिक हिंसा भी होती थी।

डर की हदें होंगी पार

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' एक आगामी अमेरिकी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है। इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड निंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर इसे लिखा है। फिल्म वॉरेन के ट्रू लाइफ इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है, जिसकी कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने लिखी थी।