
The Diplomat Box Office
The Diplomat Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी शुरुआत एवरेज रही। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन ये अभी भी 10 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन वीकेंड का फायदा मिलने से फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह, दो दिनों में फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.53 करोड़ रुपये हो गया है।
शिवम नायर के निर्देशन में बनी ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इसमें इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने पाकिस्तान में फंसी उज्मा अहमद को भारत वापस लाने के लिए संघर्ष किया था।फिल्म में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है।
वहीं सादिया खतीब ने उज्मा अहमद का रोल प्ले किया है। ये फिल्म एक इमोशनल और थ्रिलर ड्रामा है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में दूसरे दिन 12.5% की बढ़त देखने को मिली। उम्मीद है कि फिल्म संडे को अच्छी खासी कमाई कर सकती है।
जॉन अब्राहम के पास आगे भी कई इंट्रेस्टिंग फिल्में हैं। पहली है' तेहरान'- ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। ये फिल्म इजरायली डिप्लोमैट पर दिल्ली में हुए अटैक पर आधारित होगी। दूसरी है 'पठान 2'। बताया जा रहा है कि, जॉन शाहरुख खान की 'पठान 2' का भी हिस्सा बन सकते हैं।
Published on:
16 Mar 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
