
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। सरोगेसी (Surrogacy) की मदद से शिल्पा की बेटी हुई है, जिसका नाम समीशा रखा गया है। जब से एक्ट्रेस की दूसरी बार मां बनने की खबर सामने आई है तभी से फैंस समीशा की एक झलक देखना चाहते थे। ऐसे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी बेटी समीशा के साथ नजर आ रही हैं वहीं उनके पति राज कुंद्रा और बेटा वियान भी उनके साथ में हैं। शिल्पा ने समीशा को गोद में ले रखा था। शिल्पा को पूरी फैमिली के साथ मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने पोज़ दिए।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने पिंक-व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि शिल्पा की बेटी समीशा का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का जवाब मिल गया है। ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि नन्ही परी ने हमारे घर में कदम रखा है। शिल्पा ने बेटी का नाम भी बताया- समीशा शेट्टी कुंद्रा।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
समीशा के जन्म के बाद शिल्पा को कई ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'हम लोग पिछले पांच साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे।' वहीं बात करें फिल्मों की तो शिल्पा 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
Updated on:
11 Mar 2020 11:10 am
Published on:
11 Mar 2020 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
