scriptthe kashmir files director vivek agnihotri claim his beef video was edited | विवेक अग्निहोत्री ने चैनल पर फोड़ा ठीकरा, कहा- 'बीफ नहीं बफ कहा था, एडिट किया गया मेरा वीडियो' | Patrika News

विवेक अग्निहोत्री ने चैनल पर फोड़ा ठीकरा, कहा- 'बीफ नहीं बफ कहा था, एडिट किया गया मेरा वीडियो'

locationनई दिल्लीPublished: Sep 29, 2022 11:00:39 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्मों के साथ साथ एपने बयानों कोलेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनका 'बीफ' को लेकर एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें जमक ट्रोल किया गया था। अब इसपर निर्देशक ने खुलकर बात की है।

the kashmir files director vivek agnihotri claim his beef video was edited
the kashmir files director vivek agnihotri claim his beef video was edited
फिल्मी दुनिया से लेकर देश से जुड़े मुद्दों तक पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी राय बेबाकी के साथ रखते हैं। ये बिना डरे किसी पर भी निशाना साध देते हैं। कुछ समय पहले निर्देशक का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री बीफ को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसके बात लोगों ने इन्हें खूब घेरा था और खरी खोटी सुनाई थी। इस वीडियो में विवेक ने कहा था कि, 'मैंने ये भी लिखा है कि आपको बेस्ट बीफ कहा मिलेगा, मैंने तो बहुत सारी चीजें लिखी हैं, मैं इसे पहले भी खाता था और अब भी खाता हूं। मेरी जिंदगी में कुछ नहीं बदला है।'
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.