'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मुंबईPublished: May 27, 2023 10:43:05 am
Sudipto Sen Hospitalized : 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कई दिनों से वह फिल्म के प्रमोशन और यात्रा में बिजी चल रहे थे। अधिक तनाव के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई।
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुदीप्तों सेन की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। दरअसल, एक ओर जहां अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन किया है तो वहीं दूसरी ओर 'द केरल स्टोरी' पर काफी विवाद हुआ था। जिसके कारण डायरेक्टर सुदीप्तो सेन पर अतिरिक्त दबाव पड़ा था। जिससे उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई।