5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील शेट्टी से स्टेज पर माफी मांगता रहा लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट, फटकारते रहे एक्टर, वीडियो देख फैंस हुए नाराज

Video: भोपाल इवेंट में सुनील शेट्टी का तीखा रिएक्शन देखने को मिला है। वह एक लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट पर बुरी तरह भड़कते नजर आए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 26, 2025

Suniel Shetty Viral Video (1)

सुनील शेट्टी ने स्टेज पर आर्टिस्ट को सुनाई खरी-खोटी (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Suniel Shetty Viral Video: सुनील शेट्टी ने भोपाल इवेंट में एक लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट को स्टेज पर लताड़ लगाई। जिसके बाद एक्टर का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो देख उनके फैंस काफी नाराज हैं। एक्टर ने मिमिक्री आर्टिस्ट माफी के बावजूद फटकार क्यों लगाई चलिए जानते हैं।

भोपाल में मिमिक्री पर भड़के एक्टर

दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भोपाल में आयोजित एक इवेंट में गए थे। जहां पर एक लोकल आर्टिस्ट ने एक्टर की मिमिक्री की, उनके पुराने फिल्मों के डायलॉग बोले लेकिन ये बात एक्टर को नागवार गुजरी और वह उस पर फुट पड़े।

एक्टर ने कहा, “ये साहब अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी खराब और घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी। मैं जब बोलता हूं, तो मर्द की तरह बोलता हूं। ये तो बच्चे की तरह बोल रहा था। बेटा, मिमिक्री करनी है तो अच्छे से करो, खराब नकल मत करो।"

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है, स्टेज पर आर्टिस्ट ने माफी मांगी और कहा, "सॉरी सर, मैं आपकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं कर रहा था।" लेकिन सुनील का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

उन्होंने आगे कहा, “कोशिश भी मत करो, बेटा। सुनील शेट्टी बनने में अभी बहुत समय है। बाल पीछे बांधने से कुछ नहीं होता। ये अभी बच्चा है, शायद इसने मेरी एक्शन फिल्में देखी ही नहीं…”

एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस ने सुनील के इस रवैये पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ फैंस तो उनके इस बर्ताव से काफी नाराज दिखे।

बड़े पर्दे पर जल्द दिखेंगे एक्टर

काम के मोर्चे पर हाल ही में सुनील शेट्टी को ‘हंटर 2’ में देखा गया, जिसमें एक्शन स्टार जैकी श्रॉफ भी थे। लेकिन अब सुनील शेट्टी ‘वेलकम टू द जंगल’ मल्टीस्टारर फिल्म में जल्द नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके पास ‘हेरा फेरी 3’ भी है। दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।