आमिर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा,’मुझे ‘द स्काई इज पिंक’ का ट्रेलर बहुत पसंद आया। मूवी देखने को बेताब हूं। ऐसा लगता है सोनाली ने एक और जबरदस्त फिल्म बनाई है। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका, फरहान और जायरा की परफोरमेंस हमें स्तब्ध कर देगी। आपकी अपनी पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं।’
आमिर की ओर से मिली इस सराहना पर मेकर्स ने भी रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर आमिर की पोस्ट के रिप्लाई में मेकर्स ने इसी मूवी के एक गाने का सीन पोस्ट किया है। इसमें डांस करते हुए सितारे बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
द स्काई इज पिंक को टोरंटो में स्टेंडिंग ओवेशन
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में ‘द स्काई इज द पिंक’ का वल्र्ड प्रीमियर आयोजित किया गया। इसमें फिल्म को खूब सराहा गया और खड़े होकर सम्मान दिया गया। ये देखकर फिल्म की स्टार कास्ट इमोशनल हो गई। हालांकि जायरा वसीम इस फेस्टिवल में नहीं पहुंची।
आपको बता दें कि यह मूवी मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है। आयशा को गंभीर बीमारी हो जाती है। मूवी में आयशा, अदिती और नरेन के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है। बीमारी से जूझते हुए आयशा एक किताब लिखती हैं और 19 वर्ष की आयु में उसका निधन हो जाता है। ‘द स्काई इज द पिंक’ की रिलीज डेट 11 अक्टूबर 2019 है।
जायरा की आमिर के साथ मूवीज
आपको बता दें कि जायरा वसीम को सबसे पहले आमिर खान की मूवी ‘दंगल’ मिली। इस मूवी ने देश-विदेश में सफलता के झंड़े गाड़े। जायरा रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी दोनों साथ नजर आए। हालांकि इसी साल जायरा ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि अब वह मनोरंजन जगत में सक्रिय नहीं रहेंगी। इसके पीछे वजह धर्म के पालन में आ रही परेशानियां बताई गईं। एक्टिंग छोड़ने की वजह को लेकर खूब हंगामा भी हुआ।