21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द जोया फैक्टर’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, लकी चार्म बन सोनम ने चलाया जादू

फिल्म के ट्रेलर में सोनम का चकी चार्म अवतार आपको भी हंसने के लिए मजबूर कर देगा। इसमें सोनम और दलकीर के कुछ सीन्स...

less than 1 minute read
Google source verification
The Zoya Factor official Trailer

The Zoya Factor official Trailer

बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फैक्टर' को लेकर सुर्खियो में छाई हुई हैं। गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सोनम क्रिकेट की लकी चार्म बनी हुईं दिख रही हैं। देखने में यह ट्रेलर काफी फनी लग रहा है। द जोया फैक्टर में सोनम के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दलकीर सलमान भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैंं।


फिल्म के ट्रेलर में सोनम का चकी चार्म अवतार आपको भी हंसने के लिए मजबूर कर देगा। इसमें सोनम और दलकीर के कुछ सीन्स दिखाए गए। फिल्म में संजय कपूर, सोनम के पापा की भूमिका में है। वे 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीतने का क्रेडिट जोया को देते हैं, क्योंकि वो उसी दिन पैदा होती है।

जैसे ही जोया के क्रिकेट के लिए लकी चार्म होने की कहानी के बारे में पता चलता है और उसे सब क्र‍िकेट की देवी बना देते हैं। इस प्रकार से जोया की साधारण जिंदगी अचानक लाइमलाइट में आ जाती है। फिर लोगों उनकी पूजा करने लगते है फिर कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट आता है। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। अभ‍िषेक शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और प्रोडक्शन का जिम्मा फॉक्स स्टार स्टूडियो ने संभाला है।