
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बनाई 'फाइटर', भारतीय एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी है। इसी मूवी में आतंकवादी का किरदार निभाने वाले एक्टर हैं मुश्ताक काक। मुश्ताक को आप भले ही नाम से ना जानते हो लेकिन उनका चेहरा आप जरूर पहचान जाएंगे। कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' और 'विश्वरूपम 2' में भी मुश्ताक काक अहम रोल निभाते दिखे थे. उन्हें 'हाइजैक', 'ढिशूम' और 'एमएस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' में भी देखा गया है।
जानिए कौन हैं मुश्ताक
तमाम फिल्मों में काम कर चुके मुश्ताक काक एक कश्मीरी एक्टर थे। श्रीनगर के रहने वाले मुश्ताक का जन्म 1961 में हुआ था। उन्होंने सालों तक थिएटर में काम किया हुआ है। मुश्ताक काक की खास बात ये थी कि वो कई बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी शख्स, मुजाहिदीन लीडर और आंतकवादी का रोल करते नजर आते थे। हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में उन्हें कुछ ऐसे ही रोल में देखा गया है।
फाइटर में इस अंदाज में दिखे मुश्ताक
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'फाइटर' इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी बयां करती है। इस मूवी में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और कई एक्टर्स ने काम किया है। इसी फिल्म में मुश्ताक काक को आतंकवादी के रोल में देखा जा सकता है। मूवी में मुश्ताक पाकिस्तानी जनरल और आईएसआई के लीडर से फिल्म के विलेन अजहर अख्तर को मिलवाते हैं।
दुःखद बात यह है कि ये छोटा-सा रोल उनके करियर का आखिरी रोल साबित हुआ। पिछले साल 19 नवंबर को मुश्ताक काक की डेथ हो गई।
Updated on:
26 Jan 2024 10:38 pm
Published on:
26 Jan 2024 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
