12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘The Jungle Book’ दूरदर्शन पर हुआ री-टेलिकास्ट,नहीं सुनाई दिया ‘जंगल-जंगल पता चला है’ टाइटल सॉन्ग

लॉकडाउन के बीच रामायण ( Ramayana ) और महाभारत ( Mahabharat ) के बाद शुरू हुआ 'द जंगल बुक' 'द जंगल बुक' ( The Jungle Book ) के टाइटल सॉन्ग के गायब होने से गुस्सा हैं लोग

less than 1 minute read
Google source verification
शो से गायब हुआ थीम सॉन्ग

शो से गायब हुआ थीम सॉन्ग

नई दिल्ली। 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन ( Doordarshan ) चैनल ने 90 के दशक के सभी धारावाहिकों को टीवी पर फिर से री-टेलीकास्ट कर दिया है। जिसके बाद से लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। इस लिस्ट में शो ‘द जंगल बुक’ ( The Jungle Book ) भी शामिल है। जिसके आने से लोगों में और भी खुशी बढ़ गई थी। बीते बुधवार शो को टेलीकास्ट किया गया। लेकिन जब शो शुरू हुआ तो टाइटल सॉन्ग 'जंगल-जंगल बात चली है पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है' गायब था। पुराने गाने को हटा कर शो में नया गाना रखा गया है। जो दर्शकों कुछ ज्यादा खास पसंद नही आया।

90 के दशक का ये लोकप्रिय गाना आज सालों बाद भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है। असल में इस गाने की वजह से ही दर्शक शो को देखना पंसद करते हैं। द जंगल बुक का टाइटल सॉन्ग के बोल को मशहूर गीतकार और फिल्ममेकर गुलजार ( Gulzar ) ने लिखा था। गाने का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है। अब शो में टाइटल सॉन्ग ना होने से दर्शक काफी नाराज़ हैं। फैंस दूरदर्शन के ट्वीट पर रीट्वीट पूछ रहे हैं कि शो का थीम सॉन्ग क्यों काट दिया?

बता दें दूरदर्शन पर आने वाली रामायण ( Ramayana ) और महाभारत ( Mahabharta ) के भी सीन काटे जाने से दर्शक काफी परेशान हैं। दर्शकों का कहना है कि प्रोग्राम से सीन काटे जाने से बच्चों को अधूरा ज्ञान प्राप्त हो रहा है। दर्शक ट्वीट कर सीन काटे जाने और गाने के गायब होने से बहुत गुस्सा हैं।