
Akshay Kumar Amitabh Bachchan Ranbir Kapoor
आज भारत की लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए स्टार्स से विज्ञापन के जिरिए प्रमोशन करवाती हैं। इन विज्ञापन के बदले स्टार्स कंपनी से मोटी रकम चर्चा करते हैं। वहीं विज्ञापन में नजर आने वाले स्टार्स के फैंस उनपर भरोसा कर के उस चीज को खरीदते हैं। लेकिन कुछ स्टार अपने उसूलों और नैतिकता के खिलाफ न जाते हुए इस तरह के विज्ञापन और करोड़ों के ऑफर को ठुकरा देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस लिस्ट में पहला नाम महानायक अमिताभ बच्चन का आता है। वह कमर्शियल विज्ञापनों के अलावा सरकारी विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। लेकिन वो कभी सॉफ्ट ड्रिंक्स के विज्ञापनों को नहीं करते। दरअसल, कुछ कई साल पहले बिग बी ड्रिंक्स का प्रमोशन करते थे। तब उनके एक एक बच्ची कहा कि आप उन ड्रिंक्स का प्रमोशन करते हैं जिन्हें उसकी टीचर जहर बताती हैं। इसके बाद उन्होंने कभी भी सॉफ्ट ड्रिंक्स का प्रमोशन नहीं किया।
एक्टर अक्षय कुमार कई तरह के विज्ञापनों में नजर आते हैं। वहीं वह फिट इंडिया कैंपन का सपोर्ट करते हैं। लेकिन जब एक बार उन्होंने पान मसाला प्रोडक्ट का विज्ञापन ऑफर हुआ तो उन्होंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं। लेकिन वह वहीं विज्ञापन करते हैं जिसके पीछे कोई सामाजिक संदेश छुपा हो।
यंग एक्टर रणबीर कपूर कभी भी फेयरनेस क्रीम या त्वचा के रंग को मुद्दा बनाने वाली चीजों के विज्ञापन करने से परहेज करते हैं।
टफ एक्टर जॉन अब्राहम कभी भी तंबाकू या शराब का विज्ञापन नहीं करते हैं।
Published on:
04 Jun 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
