
Deepika Padukone
बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने किरदार में ढलने में के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। कई बाद तो वह अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। वहीं फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को कुछ ऐसे जिया की असल जिंदगी में फैंस उन्हें देखकर हैरान रह गए। आज हम आपको ऐसे ही कई स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें स्क्रीन पर देख दर्शकों को उन्हें पहचान पाना बेहद ही मुश्किल रहा। तो आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही स्टार्स पर...
दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone )
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' में काम कर रही हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रह हैं। जब पहला पोस्टर रिलीज किया गया तो दीपिका को पहचानना मुश्किल हो गया। उनके लुक को देख फैंस हैरान हर गए थे।
अदा शर्मा ( Adah Sharma )
बेहद ही हॉट दिखने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा की जब मैली और फटे कपड़े की तस्वीर सामने आई थी तब सभी हैरान रह गए थे। तस्वीर में गंदी साड़ी और बिखरे बाल में सब्जी बेचती नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों में अदा को पहचानना मुश्किल हो रहा था। बता दें कि ये उनके सीन की डिमांड थी।
रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda a )
फिल्म 'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा के किरदार ने न सिर्फ दर्शकों पर छाप छोड़ी बल्कि हैरान भी किया। उमंग कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म में भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवनी पर आधारित थी। फिल्म में रणदीप ने सरबजीत की तरह दिखने के लिए महज 25 दिनों में 18 किलो वजन कम भी किया था।
अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )
फिल्म 'पा' में अमिताभ बच्चन के लुक ने सभी को हैरान कर दिया था। वह फिल्म में छोटे से बच्चे के किरदार में नजर आए थे।
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar r )
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार का विलेन लुक हैरान कर देने वाला था।
रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor )
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर ने संयज दत्त का रोल प्ले किया था। रणबीर ने फिल्म में संजय के हर उम्र के लुक को अपनाया था। वहीं एक बार को तो आप कंन्फ्यूज हो गए होंगे कि आप संजय दत्त को देख रहे हैं या फिर रणबीर कपूर को।
Updated on:
17 Jun 2019 02:41 pm
Published on:
17 Jun 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
