scriptThese bollywood actresses ace vamp role in the films | बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने इतना कमाल निभाया विलेन का रोल कि हीरो से ज्यादा ये वाहवाही लूट कर ले गई | Patrika News

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने इतना कमाल निभाया विलेन का रोल कि हीरो से ज्यादा ये वाहवाही लूट कर ले गई

locationमुंबईPublished: Aug 17, 2021 04:33:12 pm

Submitted by:

Shalu Saini

अक्सर देखा गया कि एक नायिका ने कभी खलनायक का रोल प्ले नहीं किया, लेकिन इन 6 प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों ने इस धारणा को बदलते हुए पर्दे पर नायिका और विलेन की भूमिका निभाई है। जिसे दर्शकों द्वारा बेहद सराहा भी गया है। आइये जानते है आखिर ये 6 अभिनेत्रियां कौन है, जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रूप में देखा गया है।

vamps.jpg
बॉलीबुड में ऐसी अभिनेत्रियां शामिल है, जिन्होंने अलग-अलग किरदार से दर्शकों को बांधा रखा है। आज हम आपको 6 ऐसे बॉलीवुड अभिनेत्रियों से रूबरू कराने जा रहे है, जिन्होंने कमाल की विलेन की भूमिकाएं निभाई है। इन अभिनेत्रियों ने वह साहस किया जो दूसरे उनसे पहले नहीं करते थे। अक्सर देखा गया कि एक नायिका ने कभी खलनायक का रोल प्ले नहीं किया, लेकिन इन प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों ने इस धारणा को बदलते हुए पर्दे पर नायिका के साथ-साथ विलेन की भी भूमिका निभाई है। जिसे दर्शकों द्वारा बेहद सराहा भी गया है। आइये जानते है आखिर ये 6 अभिनेत्रियां कौन है, जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रूप में देखा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.