बॉलीवुड

रियल लाइफ में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पहने सबसे महंगे आउटफिट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान! देखें तस्वीरें

हर बड़े इवेंट में एक्ट्रेस कई तरह के स्टाइलिश लुक के साथ नजर आती है उनके आउटफिट को देख लोगों की आखें फटी की फटी रह जाती है। इस फैशन के लिए बॉलीवुड बेब्स लाखों करोंड़ों खर्च करने से भी नहीं कतराती हैं।

4 min read
Aug 07, 2021
Bollywood actresses wearing most expensive dress

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस(Bollywood actress) अपनी ग्लैमर(Glamour) और स्टाइल(Style) अंदाज के लिए जानी जाती है। उनके इसी स्टाइलिश अंदाज को देख फैंस भी उनकी कॉपी करने की कोशिश करते है। हर बड़े इवेंट में एक्ट्रेस कई तरह के स्टाइलिश लुक के साथ नजर आती है उनके आउटफिट को देख लोगों की आखें फटी की फटी रह जाती है। सिल्वर स्क्रीन हो या फिर रियल लाइफ एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश ड्रेस (Stylish Dresses) के चलते ही सुर्खियों में बनी रहती है। आए दिन अपने स्टाइलिश लुक(Style Statment) से ये अभिनेत्रियां फैशन की नई परिभाषा लिखती नज़र आती हैं। अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए बॉलीवुड बेब्स लाखों करोंड़ों खर्च करने से भी नहीं कतराती हैं। आज हम आपको बता रहे है ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होने सबसे महंगी ड्रेस(Most expensive dresses) पहनकर ना डाला रिकॉर्ड..

प्रियंका चोपड़ा जोनस

प्रियंका चोपड़ा जोनस को उनके स्टाइलिश फैशन सैन्स के लिए जाना जाता है। प्रियंका जब भी किसी इवेंट के रेड कार्पेट पर पहुंचती हैं, तो उनके खास लुक को देख दुनिया भर के लोगों की निगाहें टिकी रह जाती हैं। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 इवेंट में प्रियंका व्हाइट गाउन पहने नजर आई थी जो काफी लंबे समय तक चर्चा में बनी रही। इस ड्रेस को इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर राल्फ एंड रुसो ने डिजाइन किया था। इस व्हाइट बोल्ड एंड ब्यूटीफुल गाउन की कीमत 78,200 पाउंड्स यानि के लगभग 77 लाख रुपये के करीब थी।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण भी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियो में से एक हैं। दीपिका हर ड्रेस में कहर ढ़ाती हैं। लेकिन दीपिका का असली कमाल साल 2019 में आयोजित हुए मेट गाला अवॉर्ड्स के दौरान देखने को मिला था जब वो रेड कार्पेट पर पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहने पहुंची थीं। इसमें दीपिका की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खीच रही थी। दीपिका ने इंटरनेशनल डिज़ाइनर जैक पोसेन का डिज़ाइन किया हुआ गाउन पहना था जिसकी कीमत 75,000 यूएस डॉलर्स यानि के 50 लाख 50 हज़ार रुपये थी।

उर्वशी रौतेला

अपने स्टाइलिश सैंस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्वशी रौतेला ने कई इवेंट में महंगी ड्रेस पहनने का रिकोर्ड बना डाला है। हाल ही में उर्वशी की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें वो अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पहने नजर आई थीं। इस ड्रेस की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स यानि के लगभग 37 करोड़ रुपये बताई गई थी। इसके अलावा उर्वशी रौतेल सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी में भी 55 लाख की कीमत का ग्रीन लहंगा पहनकर शामिल हुई थीं।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

सबसे महंगी ड्रेस पहनने की लिस्ट में अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। 11 दिसंबर 2017 को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की हुए शादी में एक्ट्रेस ने गुलाबी लाइन स्कर्ट के साथ पीला गुलाबी शाही-लहंगा कैरी किया था। अनुष्का के शादी के लहंगे की कीमत 30 लाख रुपये के करीब थी। इस लहंगे की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इस तैयार करने में 67 कारीगरों की मदद ली गई थी जो 32 दिन में तैयार किया था।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

शिल्पा शेट्टी की शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ हुई है। शिल्पा ने अपनी शादी में लाल रंग की साड़ी कैरी किया था। इस साड़ी में 8000 स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ डिजाइन किया गया था और इस ब्राइडल साड़ी की कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है।

ऐश्वर्या राय

बच्चन परिवार ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में पैसा पानी की तरह बहाया गया था, जिसका अंदाजा आप ऐश्वर्या की साड़ी से लगा सकते हैं। कीमत जानकर लगा सकते हैं। ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी के दिन कांजीवरम साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को सोने के तारों के साथ तैयार किया गया था जिसमें दर्जनों स्वरोवस्कि क्रिस्टल्स लगे हुए थे। ऐश्वर्या की ब्राइडल साड़ी की कीमत उस वक्त 75 लाख रुपये थी। साड़ी को डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया था।

Published on:
07 Aug 2021 02:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर