
These Bollywood Stars Celebrate Ganesh Chaturthi
नई दिल्ली। आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच भी गणेश चतुर्थी के त्योहार की धूमधाम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं। जो हिंदू ना होते हुए भी गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। ये सभी स्टार्स अलग धर्म से हैं लेकिन फिर भी भगवान गणेश में इनकी अनोखी ही आस्था देखने को मिलती है। गणेश चतुर्थी के पर्व पर ये तमाम सेलेब्स बड़ी ही शानदार ढंग से बप्पा को अपने घर लाते हैं।
सलमान खान
हर साल सलमान खान के घर में गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना होती है। सलमान और उनका परिवार बड़ी ही धूमधाम से बप्पा को अपने घर में स्थापित करते हैं। सलमान खान और उनका परिवार भी हिंदू के सारे पर्व मनाते हैं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करती हैं। शाहरुख भगवान गणेश में बहुत विश्वास करते हैं। वैसे किंग खान हिंदू के हर त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं।
सोहा अली खान
पटौदी खानदान की बेटियां और एक्ट्रेस सोहा अली खान भी गणेश चतुर्थी का पर्व मनाते हैं। सोहा अपनी बेटी इनाया और पति कुणाल खेमू संग इस त्योहार को मनाती हैं।
सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान भी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन वो भी गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाती हैं।
रेमो डिसूजा
मशूहर डांस और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी हर साल गणपति बप्पा को अपने घर बड़ी ही धूमधाम से लाते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व रेमो अपने परिवार के साथ मनाते हैं।
करीना कपूर खान
वैसे तो करीना कपूर हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान संग शादी की है। बावजूद इसके करीना गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाती हैं। हाल ही में करीना एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें करीन के पति सैफ और बेटे तैमूर गणेश भगवान के सामने हाथ जोड़े नज़र आ रहे हैं।
Published on:
10 Sept 2021 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
