
these bollywood stars who died of cancer
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बाद बी टाउन से एक और दुख की खबर सामने आई है। खबर ये है कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभरी बीमारी की चपेट में आ गई हैं। बता दें कि सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी के बारे में बताया है। उन्होंने इंस्टा पर एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर खुद को कैंसर होने की बात कही है। उन्होंने लिखा, वह हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं। साथ ही उनकी फैमिली और करीबी दोस्त उनका पूरा ध्यान रख रहे और वह फिलहाल न्यू यॉर्क में हैं, जहां उनके कैंसर का इलाज चल रहा है।' आज हम आपको बी टाउन के ऐसे ही कई और स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के आगे घुटने टेक दिए और इस दुनिया से अलविदा कह गए। तो आइए जातने हैं उनके बारे में...
विनोद खन्ना
बॉलीवुड के खूबसूरत एक्टर विनोद खन्ना अपने जमान के जाने माने एक्टर रहे हैं। लेकिन उनका अंतिम काफी खराब रहा है। बता दें कि साल 2017 के शुरू में उनकी मौत कैंसर के चलते हुई थी।
राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की हालत भी कुछ ऐसी ही थी, जैसी कि विनोद खन्ना की। बॉलीवुड में काका के नाम से फेमस राजेश की मौत साल 2012 में कैंसर से हुई।
नर्गिस दत्त
बॉलीवुड दिग्गज अदाकार नर्गिस दत्त को भी कैंसर था। नर्गिस ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। 'मदर इंडिया' जैसी फिल्म देने वाली नर्गिस भी कैंसर की बीमारी के चपेट में आ गई थीं। उनकी हालत तो इतनी खराब हो गई थी कि मौत के एक दिन पहले वो कोमा में चली गईं थीं। उनकी मौत साल 1981 में हुई थी।
फिरोज खान
बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान अपने खास स्टाइल और अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'कुर्बानी', 'जांबाज', 'दयावान', 'आदमी और इंसान' जैसी फिल्में देने वाले फिरोज की मौत 2009 में कैंसर के चलते हुई थी।
सिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन सिंपल ने बॉलीवुड में अपने जीजा यानी राजेश खन्ना के साथ डेव्यू किया। बता दें कि एक्ट्रेस होने के साथ ही वह वो एक कॉस्टयूम डिजाइनर भी रहीं। उनकी मौत तीन साल कैंसर से लड़ने के बाद हुइ थी।
Published on:
04 Jul 2018 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
