25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार की खातिर इन एक्ट्रेसेस ने नहीं की समाज की परवाह, बदला अपना धर्म

सुनील दत्त के प्यार में पड़ी नरगिस दत्त ने अपने धर्म को आड़े नहीं आने दिया।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 18, 2018

top 5 actors who changed religion for marriage

top 5 actors who changed religion for marriage

प्यार न ही मजहब देखता न ही उम्र...प्यार तो सिर्फ प्यार ही देखता है। इस बात को सच साबित किया बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने। जिन्होंने प्यार के लिए अपना धर्म तक बदल डाला। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने बिना समाज और परिवार की परवाह करते हुए अपना धर्म बदला...

बॉलीवुड की इन 5 टॉप एक्ट्रेसेस ने साउथ फिल्मों से शुरू किया था कॅरियर, नाम कर देगा हैरान

सोने से पहले ये काम करते हैं तैमूर, उनकी इस हरकत पर करीना और सैफ को आता है प्यार

नर्गिस दत्त-
अपने के कम उम्र के सुनील दत्त के प्यार में पड़ी नरगिस दत्त ने अपने धर्म को आड़े नहीं आने दिया। उन्होंने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया। उन्होंने अपना नाम बदलकर निर्मला दत्त रख लिया था।

पिता को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, कहा पिता से कभी नहीं रहे अच्छे रिश्ते

शर्मिला टैगोर-
शर्मिला टैगोर एक बंगाली परिवार से संबंध रखती हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से प्यार हुआ। जोकि नवाब खानदान से थे। शर्मिला ने पटौदी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था।

अरमान की गर्लफ्रेंड नीरू ने इस वजह से वापस लिया केस, वजह जान हो जाएंगे भावुक

अमृता सिंह-
एक्ट्रेस अमृता सिंह सिख धर्म से थीं। उन्होंने सैफ अली खान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था। बता दें कि सैफ से अमृता 13 सला बड़ी थीं।

स्टाइलिश अंदाज में पहुंची यूलिया वंतूर, डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा, देखें तस्वीरें

गौरी-
किंग खान शाहरुख से शादी करने के लिए गौरी ने मुस्लिम धर्म अपनाया है।

गोगामेड़ी ने 'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर को दी पीटने की धमकी, ये है बड़ी वजह

आयशा टाकिया-
आयशा के पिता एक हिंदू और मां एंग्लो-इंडियन हैं। उन्होंने फरहान आजमी से शादी की जोकि मुस्लिम हैं। फरहान एक रेस्तरां के मालिक हैं। खबरों की मानें तो उनका निकाह समारोह ठेठ इस्लामी था। उन्होंने शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया था।