
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald trump) अपने परिवार के सदस्यों समेत दो दिन की भारत यात्रा पर पधारे है। इस दौरान उनकी हर सुविधाओं का ध्यान रखा गया। उनके स्वागत से लेकर घूमने, रहने व खान पान की विशेष की गई। 25 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर पार्टी आयोजित की गई। जिसमें कई बड़ी हस्तियों नें भी हिस्सा लिया। इस डिनर पार्टी में म्यूजिशियन ए आर रहमान और शेफ विकास खन्ना भी नजर आए। दोनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करते हुए इस इवेंट से तस्वीरें भी साझा कीं है।
विकास और रहमान द्वारा शेयर की गई तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे है। जहां शेफ विकास खन्ना सूट-बूट के साथ स्टाइलिश लुक में नजर आए, तो वहीं रहमान मरून कलर कुर्ते में पहुंचे।
विकास खन्ना ने अपनी और रहमान के साथ सेल्फी, डिनर टेबल, और कर्मचारियों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा- India + America
वहीं ए आर रहमान ने सुरक्षा कर्मियों के साथ तस्वीरें साझा की हैं इसके साथ ही उन्होनें राष्ट्रीय ध्वज वाले रंग की खूबसूरत तिरंगी रोशनी में सजे राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
रहमान और विकास के अलावा इस भोज में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
Updated on:
26 Feb 2020 04:11 pm
Published on:
26 Feb 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
