
sridevi
बॉलीवुड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि 24 फरवरी, 2018 को दुनिया को अलविदा कह गईं थीं। वो आज भले ही हमारे बीच न हो लेकिन उनकी यादें आज भी सभी के जेहन में है। खबरों की मानें तो मुंबई के अंधेरी इलाके में एक फ्लाईओवर को श्रीदेवी का नाम दिया जाएगा। इस खबर को सुनते ही लोगों ने आपत्ति जताई है।
दाभाडकर ने मेयर को एक खत लिखकर इस बात की मांग की:
बीजेपी के कॉर्पोरेटर योगीराज दाभाडकर ने मेयर को एक खत लिखकर इस बात की मांग की है कि मुंबई स्थित अंधेरी लोखंडवाला कॉम्पलेक्स के पास मोगरा नाले वाले फ्लाईओवर को श्रीदेवी का नाम दिया जाए। योगीराज का यह कहना है कि श्रीदेवी की याद में इस फ्लाईओवर को अभिनेत्री 'श्रीदेवी उड़ानपूल' का नाम दिया जाए। हालांकि योगीराज वेस्ट वॉर्ड समिति के चेयरमैन है। अगर मेयर द्वारा योगीराज की मांग को मान लिया जाता है तो बहुत जल्द ही फ्लाईओवर का नाम बदल दिया जाएगा।
जब श्रीदेवी दुबई में भतीजे मोहित की शादी में पहुंची:
इस साल फरवरी महीने में ही श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई थीं। यहां पर उनका पूरा परिवार मौजूद था। दरअसल शादी होने के बाद सभी लौट आए लेकिन श्रीदेवी वहां पर 2-3 और रहना चाहती थीं ताकि वह अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी के लिए शॉपिंग कर सकें। इसी बीच अचानक खबर आई कि दुबई के जिस होटल में श्रीदेवी ठहरी थीं उसके बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी का इस तरह से जाना हर किसी को खलता रहेगा। खैर अब देखना ये होगा कि मुंबई के इस फ्लाईओवर को श्रीदेवी का नाम दिया जाएगा या नहीं।
जब लोगों ने जताई आपत्ति:
जैसे ही लोगों के कानों में ये खबर आई कि किसी फ्लाईओवर को श्रीदेवी का नाम दिया जा रहा है तो कई लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई है। तो कई लोगों ने यह भी कहा कि किसी फ्लाईओवर को नहीं बल्कि किसी चौक या रोड को श्रीदेवी का नाम देना चाहिए।
Published on:
20 Jun 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
