बसंती यानी हेमा मालिनी से एक घिनौना काम करवाना चाहता था ये शख्स, गुस्से में धर्मेंद्र ने जड़ दिया था तमाचा
नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2021 05:03:55 pm
फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई और धर्मेंद्र से जुड़ा यह किस्सा काफी पुराना है। उस वक्त धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी की वजह से सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था। जिससे सुभाष काफी घबरा गए थे।
बॉलीवुड की बसंती और बॉलीवुड का ही-मैन, सुनकर ही लगता है वाह कि क्या मस्त जोड़ी है। ये कपल बनते ही नहीं अगर उस दौर में धर्मेंद्र ये न दिखाते कि मोहब्बत में बागी हो जाना क्या हो जाता है। एक नहीं कई सारी इतनी दीवारें थीं इस प्रेम कहानी में, लेकिन धर्मेंद्र ने हर दीवार तोड़कर अपनी ड्रीम गर्ल को हासिल करने में कामयाब रहे। जब हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की मुलाकात हुई तब तक धर्मेंद्र शादीशुदा थे। उम्र में 13 साल का फासला था। लेकिन बसंती को भी पहली ही नजर में धर्मेंद्र में पसंद आ गए थे। एक के बाद एक फिल्म साथ में करते हुए ये ठान भी लिया कि हेमा की शादी किसी और से नहीं होने देंगे। बस इसी इरादे के साथ फिल्मी इतिहास की वो प्रेम कहानी शुरू हुई।