12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दीवाली आ रहे हैं भारत के ठग्स, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का लोगो हुआ जारी

यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' की शूटिंग में तकरीबन 200 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Sep 17, 2018

Thugs of hindustan

Thugs of hindustan

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर करीब डेढ़ साल से चर्चा है। अब इस फिल्म का लोगो जारी किया जा चुका है। इसे आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस लोगो में फिल्म की थोड़ी झलक दिखला दी गई है। लेकिन इसमें चारों तरफ अंधेरा ही दिखाई दे रहा है। खबर ये भी है कि आने वाले मंगलवार से यशराज फिल्म्स अपना अभियान शुरू करेगा। जिसमें छह किरदारों के अलग-अलग मोशन पोस्टर जारी किए जाएंगे। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़े- मर्द को दर्द नहीं होता' को मिला टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पुरस्कार

यह भी पढ़े- Third Day Box office collection: जानें 'लव सोनिया' ने तीसरे दिन की कितनी कमाई

इस दिन रिलीज हो सकता है ट्रेलर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 सितंबर को यश चोपड़ा की जन्मदिन है। मेकर्स इसी दिन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि इसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ कटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी। फिल्म के लिए सभी स्टार्स को तलवारबाजी, घुड़सवारी और भालों से लड़ाई के लिए कई महीने की ट्रेनिंग भी दी गई थी। दो महीने का शेड्यूल आमिर खान का था। साथ ही अमिताभ दो हफ्ते की ट्रेनिंग से गुजरे थे।

यह भी पढ़े- मर्द को दर्द नहीं होता' को मिला टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पुरस्कार

इतने करोड़ का बजट

यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' की शूटिंग में तकरीबन 200 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के लिए 18 वीं सदी के भारत का सेट भी बनाया गया था। सबसे ज्यादा खर्च एक्शन पर किया गया है। इटली के माल्‍टा, थाईलैंड के बैंकॉक और भारत के जोधपुर और गोवा के मल्‍टीपल लोकेशनों पर शूटिंग के चलते खर्च में खासा इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़े- Rangtaari Song: 'लवरात्रि' के नए गाने 'रंगतारी...' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, तेजी से हो रहा वायरल