
'टाइगर 3' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है
Tiger 3 Box Office Collection Day 35: सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज हुए 35दिन हो चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) ने बवाल काटा हुआ है। पर भाईजान की टाइगर 3, 36 दिनों बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है। टाइगर 3 की कमाई कम हो रही है पर फैंस फिल्म देेखने थिएटर्स जा रहे हैं। वहीं हर दिन यह कलेक्शन घटता- बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
36वें दिन का कलेक्शन
शनिवार को टाइगर 3 ने 36वें दिन में 0.27 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए अपनी कुल कमाई को 284.01 करोड़ रुपए तक कर ली है। दुनिया भर में कुल कलेक्शन ने 484.17 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। 'टाइगर 3' ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में जगह बना रखी है।
Published on:
17 Dec 2023 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
