31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘टाइगर 3’ की जबरदस्त एंट्री ने ‘लियो’ की चैप्टर नहीं कर पाई क्लोज, बरकरार है ‘विजय’ का जलवा

Leo Box Office Collection Day 24: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' की 24वें दिन की कमाई दोगुनी हो गई है। जानिए बीते शनिवार को 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
tiger_3_could_not_close_box_office_collection_of_leo_saturday_day_24_earn_huge_.jpg

जानें 24वें दिन के ताजा कलेक्शन की डिटेल्स

Leo Box Office Collection Day 24: 19 अक्टूबर को विजय थलापति की फिल्म 'लियो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'लियो' का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया है। फिल्म अपनी शुरुआती दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं महज 6 दिनों में 'लियो' ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी।


जानिए 'लियो' की कुल कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार यानी 24वें दिन 'लियो' 90 लाख रुपए का कलेक्शन की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 336.53 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं बीते दिनों 'लियो' की कमाई कम हो गई थी। 23वें दिन फिल्म ने सिर्फ 48 लाख का कलेक्शन की थी। वहीं आज क्लेकशन दोगुनी हो गई है।

अभी तक 'लियो' को चैलेंज देने के लिए कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई थी, लेकिन अब सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' रिलीज हो गई है। मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' के आने से शायद 'लियो' को ज्यादा दर्शक न मिल सके। वहीं इसी नवंबर में दीवाली के बाद लियो ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 21 नवंबर को रिलीज हो जाएगी।