28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर बेबी के मुखौटे में नजर आए बॉलीवुड स्टार्स, ऋतिक, रणवीर, कैटरीना ने खुद शेयर किए ऐसे फोटोज

बॉलीवुड के कई सितारों ने इसका स्वागत अपनी फोटोज पर 'टाइगर बेबी' लोगो लगाकर किया है। इन फोटोज पर रोचक मैसेज भी लिखे गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
टाइगर बेबी के मुखौटे में नजर आए बॉलीवुड स्टार्स, ऋतिक, रणवीर, कैटरीना ने खुद शेयर किए ऐसे फोटोज

टाइगर बेबी के मुखौटे में नजर आए बॉलीवुड स्टार्स, ऋतिक, रणवीर, कैटरीना ने खुद शेयर किए ऐसे फोटोज

मुंबई। फिल्ममेकर जोया अख्तर और रीमा कगती के प्रोड्क्शन हाउस 'टाइगर बेबी फिल्म्स' की एंट्री सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हो गई है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इसका स्वागत अपनी फोटोज पर 'टाइगर बेबी' लोगो लगाकर किया है। इन फोटोज पर रोचक मैसेज भी लिखे गए हैं।

करण जौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा है,'ये दोनों हमारे समय की बेहतरीन केंटेंट क्रिएटर्स हैं। इनके डिजिटल और मूवी प्रोड्क्शन हाउस का वेलकम है।' इसके अलावा रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, गौरी खान, श्वेता बच्चन, जान्हृवी कपूर, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट सहित कई स्टार्स ने बधाई संदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि इस प्रोड्क्शन हाउस की पहली फिल्म 'गली बॉय' है, जिसे एक्सल एंटरटेनमेंट के साथ रिलीज किया गया। 'मेड इन हैवन' वेबसीरीज भी इसी प्रोड्क्शन हाउस की पेशकश रही। अपकमिंग 'घोस्ट स्टोरीज' में एक शॉर्ट फिल्म भी जोया की कंपनी और रोनी स्क्रूवाला साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं।