2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger shroff Birthday: टाइगर श्रॉफ ने जमीन पर सोकर गुजारी थीं रातें, आज करोड़ों के हैं मालिक, Net Worth जान होंगे हैरान

Tiger shroff Birthday Special: टाइगर श्रॉफ एक्टर ने कभी गरीबी की वजह से जमीन पर सोकर गुजारी थीं रातें। आज बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, जगुआर से लेकर करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 02, 2024

tiger_shroff_birthday_special.jpg

टाइगर श्रॉफ करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

Tiger shroff Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन एक्टिंग और एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है। एक्टर आज यानी 2 मार्च 2024 को अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने कभी गरीबी की वजह से जमीन पर सोकर रातें गुजारी थीं। आज लाखों लोगों के इंस्पिरेशन लेकर करोड़ों के मालिक हैं। टाइगर श्रॉफ लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके कार कलेक्शन में काफी महंगी गाड़ियां हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की तरह उनके बेटे टाइगर श्रॉफ बड़े स्टार्स के लिस्ट में शामिल हैं। एक्टर अपनी स्टाइल, एक्शन और डांस मूव्स से फैंस को इंप्रेस करते रहते हैं। लाखों लोगों के टाइगर श्रॉफ इंस्पिरेशन भी हैं। टाइगर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख जैसे बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की। टाइगर श्रॉफ के बचपन का नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' था। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो उनका नाम बदलकर 'टाइगर' रख दिया गया। टाइगर ने बचपन से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है।


टाइगर के पिता काफी रईस हैं लेकिन टाइगर भी कमाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं। टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ की बात करें तो वह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए लगभग 8 करोड़ फीस लेते हैं। वे विज्ञापन के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये भी चार्ज करते हैं।


यह भी पढ़ें: बिहार की मनीषा रानी ने रचा इतिहास, वाइल्ड कार्ड एंट्री कर ट्रॉफी की अपने नाम


एक्टर टाइगर श्रॉफ के पास दुनिया की महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं।


टाइगर श्रॉफ मुंबई में रहते हैं। साल 2015 में टाइगर ने एक लग्जरी सी फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 22.5 करोड़ रुपये है। इससे पहले भी उनके पास करोड़ों की कीमत के दो फ्लैट थे। जिसकी कीमत करोड़ों में थी।

टाइगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2001 में उनकी मम्मी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बूम' लीक होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसकी वजह से बहुत नुकसान हुआ और हमारी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। उस वक्त वो सिर्फ 11 साल के थे। उन्होंने अपने घर का सारा सामान, फर्नीचर एक-एक करके बिकता हुआ देखा। यहां तक कि उनके कमरे का बेड भी चला गया था, जिसकी वजह से उन्हें जमीन पर सोना पड़ता था।

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुडमें डेब्यू किया और फिर इसके बाद कई फिल्मों में काम किया। अब जल्द ही टाइगर अक्षय कुमार संग 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई देने वाले हैं।