24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: बिहार की मनीषा रानी ने रचा इतिहास, वाइल्ड कार्ड एंट्री कर ट्रॉफी की अपने नाम

Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner: फेमस डांस शो 'झलक दिखला जा 11’ का विनर बिहार की मनीषा रानी बनी गई हैं।    

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 01, 2024

jhalak_dikhhla_jaa_11_winner_2024.jpg

'झलक दिखला जा 11’ का विनर लीक

Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner: फेमस डांस शो 'झलक दिखला जा 11' को इस सीजन का विनर मिल चुका है। इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अधिरजा साहनी और मनीषा रानी थे। जिसमे मनीषा रानी और धनश्री वर्मा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। मनीषा रानी ने अपनी एंट्री से लास्ट तक शो की लाइम लाइट बनकर अपनी बातों और डांस मूव्स से सबको इम्प्रेस किया है। शो की विंनर माणसीः रानी बन गई हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस डांस शो 'झलक दिखला जा 11' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी शो की विनर बन गई हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो ग्रैंड फिनाले की बताई जा रही है। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है। ऑफिशियल विनर 2 मार्च (शनिवार) , ग्रैंड फिनाले में ही बताया जाएगा। जनता के वोट्स के आधार पर और ट्रेंड्स के को देखते हुए सोशल मीडिया पर मनीषा को विंनर बताया जा रहा है। इस शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा और अधिरजा साहनी रहे। शो 'झलक दिखला जा 11' को OTT प्लेटफार्म सोनी टीवी पर देखा जा सकता है। ग्रैंड फिनाले से पहले जनता ने जिसको विनर बनाया है और जो कंटेस्टेंट ट्रेंड कर रहा है वो मनीषा रानी हैं। स्टेज पर धमाल मचाने वाली मनीषा पहली कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने वाइल्ड कार्ड बनकर ये शोजीता है।