
,
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बीते दिन जन्मदिन था। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें श्रद्धा के बचपन के दोस्त एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने उन्हें खास तोहफा दिया है। श्रद्धा और टाइगर श्रॉफ ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। ऐसे में दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। तो टाइगर ने अपनी दोस्त श्रद्धा को ऐसा तोहफा दिया कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
View this post on InstagramA post shared by MovieMate Media (@moviematemedia) on
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे टाइगर ने श्रद्धा के लिए एक खास डांस पर परफॉर्मेंस दी। टाइगर का ये डांस देखकर श्रद्धा कपूर उन्हें लगा लगाती हैं। जिसके बाद दोनों ने साथ में केक काटा। क्योंकि टाइगर का जन्मदिन भी 2 मार्च को था। अब दोनों का वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि टाइगर एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर बहुत क्रश था लेकिन उस वक्त उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो जाकर श्रद्धा से अपने दिल की बात कह सकें। जिस वजह से श्रद्धा कपूर इस बात से अनजान ही रहीं।
View this post on InstagramA post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on
बात करें दोनों की फिल्म 'बागी 3' की तो इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। ये फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
View this post on InstagramA post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on
Updated on:
04 Mar 2020 04:34 pm
Published on:
04 Mar 2020 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
