
tiger shroff
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को अक्सर साथ-साथ डिनर डेट और मूवी डेट पर स्पॉट किया जाता है। लेकिन अब तक इस कपल ने रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार नहीं की है। दोनों एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते काफी कंफर्टेबल लगते हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो गया है। हाल ही में सामने आई डिनर डेट की तस्वीरों ने ऐसी सभी खबरों पर विराम लगा दिया है। उनकी डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बोल्ड लुक में दिखीं दिशा
सामने आई तस्वीरों में टाइगर के साथ दिशा काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। टाइगर जहां सीरियस दिख रहे हैं, वहीं दूसरी और दिशा पाटनी मुस्कराते हुए नजर आ रही हैं। बात करें ड्रेसिंग सेंस की तो टाइगर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स में डेशिंग लग रहे हैं। वहीं दिशा एक पाउडर ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में दिख रही हैं। इस डीप नेक नूडल स्ट्रेप ड्रेस में दिशा बेहद हॉट लग रही हैं।
क्यूट कपल
दिशा और टाइगर की तस्वीरें देखकर उनके फैंस भी क्रेजी हुए जा रहे हैं। कुछ फैंस इन फोटोज पर 'क्यूट कपल' जैसे कमेंट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'हर टाइम चिपकी रहती है टाइगर से, लेकिन टाइगर बहुत क्यूट लग रहे हैं।', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'चिपकू दी'। खैर, जो भी हो टाइगर और दिशा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो मई में ही टाइगर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हुई थी, जिसे मिक्स रिएक्शन मिले। अब टाइगर फिल्म वॉर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वे पहली बार अपने आइडल ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगे। फिल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में है। कुछ दिन पहले ही वॉर का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें ऋतिक और टाइगर के बीच जंग दिखाई गई थी। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।
Updated on:
20 Jul 2019 08:20 am
Published on:
19 Jul 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
