
Amitabh Bachchan और Rekha के बारे में बोले Tiger Shroff
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनके इस शो में इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स आते हैं, जिनके जीवन से जुड़े राज दर्शकों के सामने खोले जाते हैं। शो के 9वें एपिसोड में कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने शिरकत की। इसी दौरान दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कई पर्सनल खुलासे किए। इसी बीच एक्टर ने क्विज राउंड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) को लेकर ऐसी बात कह दी कि करण जौहर भी शॉक्ड रह गए।
दरअसल, शो के क्विज राउंड में में टाइगर श्राफ, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़े सवाल को लेकर फंस गए। करण जौहर ने उनसे पूछा कि 'किसी ऐसी ऐक्ट्रेस का नाम बताइए, जिसने अमिताभ बच्चन की मां और लवर दोनों का रोल किया हो? करण के इस सवाल का जवाब देते हुए कृति सेनन ने कहा कि 'मैं बहुत श्योर नहीं हूं'।
इसके बाद टाइगर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'रेखा मैम?'। टाइगर का ये जवाब सुनने के बाद करण जौहर शॉक्ड हो गए और बोले 'क्या?' इसके बाद उन्होंने अपना सीना पकड़ लिआ, जिसके बाद वो बोले कि 'नहीं... और हंसने लगे'। हंसने के बाद करण जौहर ने कहा कि 'उन्होंने कभी उनकी मां का रोल प्ले नहीं किया'।
यह भी पढ़ें: 'Sushant Singh और मां की मौत के बाद...', आत्महत्या के विचार पर ऐसा कहते हैं Munawar Faruqui
करण ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि 'वहीदा रहमान ने उनकी मां और प्रेमिका का रोल प्ले किया था। राखी और शर्मिला टैगोर ने भी'। इसके बाद टाइगर बोले कि 'मैं ये सोच ही रहा था'। फिर करण ने उनका मजाक उड़ाया और बोले 'अच्छा, तुम ये सोच रहे थे?' बता दें कि फिल्म 'कभी-कभी' में वहीदा रहमान ने ही अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का रोल निभाया है।
इसके बाद उन्होंने फिल्म 'नमक हलाल' और 'त्रिशूल' में उनकी मां का किरदार भी निया था। वहीं राखी भी कई फिल्मों में उनकी प्रेमिका के करिदार में नजर आ चुकी हैं, लेकिन फिल्म 'शक्ति' और 'लावारिस' उन्होंने उनकी मां का किरदार निभाया था। इसके अलावा शर्मिला टैगोर ने भी 'देश प्रेमी' फिल्म में उनकी मां का किरदार निभाया था। बाकी कई फिल्मों में वो अभिनेता के साथ रोमांस कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद KRK के सीने में उठा दर्द, एक्टर को ले जाना पड़ा अस्पताल!
Published on:
01 Sept 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
