
हिंदी सिनेमा में पहली बार टाइगर करेंगे ऐसा जानलेवा स्टंट, 400 कारों के बीच दुश्मनों संग करेंगे ये काम
वॅार' फिल्म की आपार सफलता के बाद बॅालीवुड एक्टर टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) अब 'बागी 3' ( baaghi 3 ) की तैयारियों में जुट गए हैं। इस फिल्म में एक बार फिर टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ) लीड रोल में नजर आएंगी।
साजिद नाडियाडवाला ( sajid nadiadwala ) द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म में भी टाइगर खतरनाक एक्शन सीन करते दिखाई देंगे। लेकिन अब 'बागी' ( baaghi ) के तीसरे पार्ट में टाइगर के लिए पहले से कई बेहतर एक्शन सीन प्लान किए जा रहे हैं।
हर स्टंट में माहिर हैं टाइगर
बीते कुछ सालों में टाइगर ने एक के बाद एक कई एक्शन फिल्मों में काम किया है। यही वजह है कि पब्लिक उन्हें एक्शन सीन करते देखना पसंद करती है। इतना ही नहीं टाइगर इन स्टंट्स में इतने माहिर हो चुके हैं कि उन्हें कितना ही कठिन स्टंट दे दिया जाए, वह उसे पूरा कर ही लेते हैं।
प्लान किया गया खतरनाक सीन
अब इस फिल्म के लिए एक्शन डायरेक्टर्स दिमाग पर जोर लगा कर टाइगर के लिए नए एक्शन सीन सोच रहे हैं। हाल में फिल्म में एक ऐसा एक्शन सीन प्लान किया गया है जिसे देख दर्शक दांतों तले उंगली दबा लेंगे। राम, लक्ष्मण और अहमद नामक एक्शन डायरेक्टर्स ने इसे कोरियोग्राफ किया है। बताया जा रहा है कि खटारा कारों के जंक यार्ड में 400 कारों के बीच टाइगर 40 से 45 बदमाशों की ठुकाई करते दिखाई देंगे। अकेले टाइगर इन सभी पर भारी पड़ेंगे। बदमाशों की पिटाई के साथ-साथ कारों को भी पिचका दिया जाएगा। यह एक्शन सीन फिल्म का खास हाइलाइट होगा।
Published on:
11 Oct 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
