
'बागी 3’ का नया गाना 'भंकस' हुआ रिलीज़
नई दिल्ली। बॉलीवुड के स्टंटमैन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) का न्यू सॉग्न भंकस ( Bhankas ) आउट हो गया है। इस गाने ने आते ही यूट्यूब पर क़ब्ज़ा कर लिया है। इस गाने को अब तक 4 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। टाइगर श्रॉफ ने इस गाने की वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
बता दे कि ये गाना 'भंकस' ( Bhankas ) गाना बप्पी लहरी के गाने का रिमेक है। इस गाने को पहले भी फैंस ने काफी पसंद किया था। ये गाना भी यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। ‘बागी 3’ ( Baaghi 3 ) का ट्रेलर भी आ चुका है। जिसे दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया है। ट्रेलर को देख लगता है टाइगर की ये फ़िल्म भी धमाल मचाने वाली है।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
6 मार्च को ये फ़िल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टाइगर संग इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म के नाडियाडवाला ग्रैंडसन ( Nadiadwala Grandson ) द्वारा निर्मित और अहमद खान ( Ahmed Khan ) द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में दमदार एक्शन के साथ रोमांस भी दिखने को मिलेगा। फैंस को इस फिल्म काफी इंतजार है।
Published on:
19 Feb 2020 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
