22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की टाइगर… ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, आमिर फिर भी नंबर 1, जानें कैसे

बॉक्स आॅफिस कलेक्शन के हिसाब से देखें तो आमिर की तीनों फिल्मों ने सलमान की इन 300 करोड की फिल्मों से ज्यादा कमाई की है।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jan 08, 2018

Aamir khan and Salman Khan

Aamir khan and Salman Khan

दबंग स्टार सलमान खान और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 16 दिन यानी शनिवार तक में 300 करोड़ कमाई कर चुकी हैं। गौरतलब है कि 'टाइगर जिंदा है' सलमान की 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। अगर यूं कहे कि 'टाइगर जिंदा है' ने तीहरा शतक लगा दिया या सलमान ने तीसरा शतक लगाया है तो गलत नहीं होगा। लेकिन इसके बावजूद सलमान खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट को नहीं पछाड पाए। दरअसल आमिर की दो फिल्में तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई। साथ ही उनकी एक फिल्म धूम 3 ने 284.27 रुपए कमाए। वहीं सलमान खान की तीन फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। अगर बॉक्स आॅफिस कलेक्शन के हिसाब से देखें तो आमिर की तीनों फिल्मों ने सलमान की इन 300 करोड की फिल्मों से ज्यादा कमाई की है।

'टाइगर..' ने पहले सप्ताह में कमाए 200 करोड़ से ज्यादा:
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' गत माह 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वल है। फिल्म में अपने पहले सप्ताह में 206.04 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी।

16वें दिन छुआ 300 करोड़ का आंकड़ा:
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि 16वें दिन फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

300 करोड़ में सलमान की तीन फिल्में:
सलमान खान की यह तीसरी फिल्म है जिसने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इससे पूर्व सलमान की 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। 300 करोड़ के क्लब में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'पीके' का नाम भी शुमार है।

ऑल टाइम टॉप 10 ग्रॉसर बॉलीवुड मूवी:
अभिनेता फिल्म कमाई(करोड़ रु.)
प्रभास बाहुबली : द कन्क्लूजन 510.99
आमिर खान दंगल 387.38
आमिर खान पीके 340.8
सलमान खान बजरंगी भाईजान 320.24
सलमान खान टाइगर जिंदा है 300.8 9 (रनिंग)
सलमान खान सुल्तान 300.45
आमिर खान धूम 3 284.27
ऋतिक रोशन कृष 3 244.9 2
सलमान खान किक 231.85
शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस 227.13