
tilli movie
बॉलीवुड में किसानों पे हमेशा से फिल्में बनती रही है। चाहे वो सालों पहले की 'उपकार' हो या फिर 'कड़वी हवा' सभी ने किसानों के हालात पर अपना तर्क रखा है। अंतर सिर्फ इतना है कि पहले स्क्रीन पर किसानों के खुशनुमां हालात बयां किए जाते थे, जिन्हें देखकर फर्क महसूस होता था लेकिन अब आपको सिर्फ तरस आता है। इसी बदलाव की दहलीज पे किसानों के दर्द को बयां करता है सागर. एस .शर्मा निर्देशित फिल्म 'तीली'। फिल्म में रघुवर यादव,अतुल श्रीवास्तव, नीरज पांडे और रिजवान शेख है। फिल्म की कहानी आधारित है देश में कर्ज के भार तले दब रहें किसानों की। फिल्म में नायक की भूमिका में कोई सुपरस्टार नहीं बल्कि एक बच्चा है।
फिल्म का ट्रेलर आते ही लोगो की काफी सराहना मिली। फिल्म का ट्रेलर टिवटर पर ट्रेंड भी कर गया। फिल्म की कहानी शुरु होती है 'तीली' नाम के एक लड़के से जो स्वभाव से बहुत चंचल लेकिन दिमाग से बहुत ही होशियार है। उसके सवाल क्लास के मास्टर तक के पसीन छुड़वा देते है।फिल्म की कहानी एक छोटे से बच्चे के ऊपर फिल्मायी गई है। किस तरह का उसका बचपन बितता है, उसके क्या अरमान होते हैं, भविष्य को लेकर क्या सपने होते हैं। फिल्म में पोस्टमास्टर के रोल को भी बड़े रोचक तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बच्चों का बचपन खो जाता है जब उनके पिता कर्ज के बोझ तले खुदखुशी कर लेते हैं। कैसे पोस्टमास्टर की आवाज से पूरे घर में डर के एक साय़ा छा जाता है ये सोचकर की कहीं बैंक की नोटिस तो नहीं आ गई हैं।फिल्म में दिखाने की कोशिश है कि आज गांवों में किसानों की जान बढ़ी सस्ती हो गई हैं। इन सब हालातों को ठीक करने की कोशिश करता है एक बच्चा तीली
फिल्म का एंगल काफी दिलचस्प है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कर्ज के बोझ से उपज मुसीबत से एक बच्चा लड़ने की कोशिश करता है। जिला गाजियाबाद, देसी कट्टे, दिल्ली हाईटस, जैसी फिल्में बना चुके आनंद कुमार इस बार देश के किसानों के हालात पर फिल्म लेकर आ रहें है। फिल्म की रीलीजिंग डेट का अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ हैं।
Updated on:
25 Dec 2017 07:10 pm
Published on:
25 Dec 2017 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
