
नई दिल्ली। बॉलीवुड के स्टारकिड़्स तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अक्सर अपनी नदान हरकतों की वजह से चर्चे में बने रहते है। उनकी मस्ती भरी हरकत को हर कोई देखना पसंद करता है। तैमूर अली खान हर दिन कुछ नया करते हैं और सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। अभी हाल ही तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का एक और वीडियो सेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में तैमूर अली ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "पापा सैफ अली खान गिटार को पसंद करते हैं. वहीं तैमूर ड्रम बजाना पसंद कर रहे हैं। "
View this post on InstagramWhile Papa #SaifAliKhan loves the guitar 🎸 Baby #TaimurAliKhan seems to prefer drums 🥁
A post shared by Bollywood Hungama🎥 (@realbollywoodhungama) on
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के इस मस्ती से भरी क्यूट हरकत को देख हर कोई काफी पसंद कर रहे है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर अली खान ड्रम को देखते ही उसे बजाना शुरू कर देते हैं। और उऩ्हें ड्रम बबजाते देख फोटोग्राफर्स भी इस नजडारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिये पहुंच जाते हैं। तैमूर अली खान के ड्रम वाले वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके है।
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अब अपनी क्यूट हरकतों के साथ गुस्से के लिये चर्चित होने लगे है। जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था । जिसमें वो पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे। और उन्हे देख जैसे ही फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेते है वो उन पर गुस्सा होकर बोल देते है NO..बाद में सैफ अली खान उन्हें गोद में उठाकर वहां से ले जाते हैं।
Updated on:
06 Feb 2020 02:13 pm
Published on:
06 Feb 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
