27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tina Datta के लिए आई बुरी खबर; एक पल में बदली जिंदगी, बेहद करीबी का हुआ निधन

Tina Datta: एक्ट्रेस टीना दत्ता की जिंदगी के पल में तब बदल गई, उनके सबसे करीबी का निधन हो गया है।

2 min read
Google source verification
tine_dutta_very_close_person_passed_away_in_a_moment_she_broken.jpg

Tina Datta Mourns Friend Passed Away: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही टीना दत्ता की तरफ से बुरी खबर आ रही है उनकी दुनिया अचानक से बदल गई है एक्ट्रेस ने अपने बेहद करीबी को हमेशा के लिए खो दिया है। जिसके साथ उन्होंने सच्चा रिश्ता निभाया उसी ने उन्हे इतनी जल्दी अलविदा कह दिया। आईये जानते हैं आखिर कौन है वो जो एक्ट्रेस के लिए इतना जरूरी था...

टीना दत्ता के करीबी का निधन
बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss) फेम टीना दत्ता की खास दोस्त प्रीति अग्रवाल (Preety Agarwal) के निधन की खबर सामने आई है। टीना ने खुद ये जानकारी अपने फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और उसमें बताया था ये पोस्ट के बाद उनके फैंस खुद भावुक हो गए हैं। क्योंकि जिस तरह से एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है वो वाकई दिल तोड़ देने वाला है।

इमोशनल होकर टीना ने की फोटो शेयर
टीना ने अपनी और अपनी दोस्त की पुरानी फोटो मस्ती-मजाक करते हुए शेयर की है और उसमे देखा जा सकता है कि उन दोनों का रिश्ता कितना गहरा था जिस वजह से दोस्त की मौत का जाने का गम भी काफी बड़ा है। टीना दत्ता ने लिखा, ‘और आज मैंने अपनी बेहद खास दोस्त को खो दिया। मेरी प्रीति के बिना जिंदगी कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी। तुम्हें बहुत याद करूंगी।’

पोस्ट के आखिर में टीना ने लिखा- मुझे पछतावा है ‘काश में तुम्हें एक आखिरी बार मिल पाती।’ अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।